रंगोली के माध्यम से अनेकता में एकता का दिया संदेश
भारत में सांस्कृतिक विविधता पर केंद्रित रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने अनेकता में एकता का संदेश दिया
राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही के एसआर शिक्षा सम्राट स्कूल में बुधवार को दीपावली उत्सव का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न समकालीन विषयों पर एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई गई. भारत में सांस्कृतिक विविधता पर केंद्रित रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने अनेकता में एकता का संदेश दिया. इस रंगोली के माध्यम से उन्होंने विभिन्न संप्रदायों के बीच समरसता का चित्रण किया. समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में स्त्री शक्ति की भूमिका पर आधारित रंगोली के माध्यम से राष्ट्र के विभिन्न आयामों में नारी शक्ति के विभिन्न रूपों के योगदान का भी छात्राओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम पर आधारित रंगोली के माध्यम से विगत वर्षों में भारत की उपलब्धियों का वर्णन किया गया. समकालीन वैश्विक एवं जलवायु आधारित समस्याओं के समाधान हेतु सतत पोषणीय विकास की धारणा को भी छात्राओं ने अपनी कला को रंगोली के माध्यम से उकेरा. रंगोली बनाने वाली छात्राओं के विभिन्न समूहों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच विगत परीक्षा का परिणाम भी प्रकाशित किया गया. श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक वितरण किया गया. प्राचार्य सह प्रशासनिक निदेशक किसलय रवि द्वारा प्रत्येक कक्षा में श्रेष्ठ तीन विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं ताम्र पदक से पुरस्कृत किया गया. विद्यालय में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को चेयरमैन महादेव मेहता एवं निर्देशिका अल्पना मेहता के द्वारा उपहार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है