कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के बनवारी मध्य विद्यालय थुमहा में एनजीओ द्वारा दिये जाने वाला मध्याह्न भोजन से बदबू आने के बाद स्कूली बच्चों ने विभाग के प्रति विरोध-प्रदर्शन करते हुए खाना खाने से इंनकार कर इसकी सूचना अपने अभिभावकों को दी. बच्चों के अभिभावकों को जब पता चला कि मध्याह्न भोजन से बदबू आ रहा है तो लोगों ने इसकी शिकायत एमडीएम डीपीओ, पिपरा बीडीओ और एमडीएम बीआरपी से की. सूचना मिलने पर पहुंचे साधनसेवी मनोज कुमार गुप्ता एनजीओ का समर्थन करते हुए कहने लगा कि हम भी खाना खाएंगे और बच्चों को भी खाना खाना होगा. लेकिन पानी छलक रहे सब्जी से आ रही बदबू देख स्कूल के बच्चों ने विरोध जताया और खाना खाने से मना कर दिया. इसी बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह भी विद्यालय पहुंचे और खाना देख कर भड़क उठे और साधनसेवी को कड़ी फटकार लगाते हुए खाना में सुधार करने की बात कही. कहा कि विद्यालय में दिये जा रहे घटिया खाना के संबंध में साधनसेवी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. कहा कि इस घटिया व बदबूदार खाना को लेकर जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा जाएगा. जिसके बाद साधनसेवी मनोज गुप्ता ने एनजीओ प्रतिनिधि जितेन्द्र यादव से बात कर दोबारा सब्जी मंगवाया और बच्चों को भोजन करवाया.
प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार ने कहा कि स्कूल में खाना आया तो नहीं चखे थे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय आकर खाना देखा तो पता चला कि खाना खराब है. इसी बात को लेकर कुछ बच्चों के अभिभावकों ने वरीय अधिकारियों से शिकायत की. जिसके बाद एमडीएम डीपीओ महताब रहमानी भी विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक को खाना नहीं चखने को लेकर कड़ी फटकार लगायी. इस बीच रसोइया से कहकर दूसरा खाना मंगवाया और एमडीएम डीपीओ भी कुछ लोगों के साथ खाना खाया. साथ में खा रहे लोग खाना से संतुष्ट नहीं हुए. लेकिन डीपीओ साहब ने कहा कि खाना सामान्य है, इसमें सुधार की जरूरत है. वहीं भोजन करने के बाद पढ़ाई कर रहे बच्चों से शिक्षा से संबंधित फिडबैक लिए बच्चों से कई सवाल भी किये, जिसका जवाब भी छात्रों ने दिया. मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि, संजय कुमार मंडल, अनुराग आनंद, रंजीत साह, अनिल कुमार, सुरेश ठाकुर, जगरनाथ चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है