– देवनारायण साह शुक्रवार की रात घर से शौच करने निकला था बाहर – खेत में फंसी स्कॉर्पियो, ग्रामीणों ने चालक को किया पुलिस के हवाले सुपौल. शौच के लिए घर से निकला एक अधेड़ व्यक्ति की स्कॉर्पियो की ठोकर से मौत हो गयी. मृतक की पहचान जगतपुर वार्ड नंबर 09 निवासी 55 वर्षीय देवनारायण साह के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि देवनारायण साह शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे घर से शौच के लिए निकले थे. बरैल मिल्लिक के समीप जगतपुर से सुपौल की तरफ आ रही बारात में शामिल स्कॉर्पियो ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबर्दस्त था कि स्कॉर्पियो सड़क के नीचे खेत में चली गई. इधर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घर से निकले तो देखा कि स्कॉर्पियो सड़क से नीचे खेत में उतरी हुई है और चालक गाड़ी निकालने का प्रयास कर रहा है. नजदीक पहुंचने पर देवनारायण साह खून से लथपथ पड़े हुए थे और उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने देवनारायण के परिजनों को इसकी सूचना दी. तब तक काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये. घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस और जनप्रतिनिधियों को दी गई. इस बीच ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. स्कॉर्पियो चालक नशे की हालत में था. पुलिस स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया. शनिवार की सुबह फिर से पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर परिजन और ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. मृतक के परिजनों से मिले जिप सदस्य घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जिप सदस्य रजनीश सिंह को सूचना दी. जिसके बाद देर रात ही वे घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. श्री सिंह ने बताया कि मृतक देव नारायण साह खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि प्रशासन से बात कर जल्द ही उन्हें इसका मुआवजा दिलाया जायेगा. परिजनों में मचा कोहराम देवनारायण साह के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शुक्रवार देर रात परिजनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की नींद खुल गई. जो जिस हालत में थे, उसी हालत में मृतक के घर पहुंचे. वहां मृतक की पत्नी सावित्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. वह बार-बार बेहोश हो जाती थी. ग्रामीणों के मुताबिक देव नारायण साह खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे. खेती में अपने पिता का साथ देव नारायण साह का बड़ा बेटा अभिनंदन कुमार भी देता था. वही छोटा पुत्र विद्यानंद कुमार हरियाणा में मजदूरी करता है. पिता की मौत की खबर मिलते ही वह हरियाणा से घर के लिए निकल गया. सदर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन मिलने पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया. चालक को हिरासत में लिया गया है, जो हरदी का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है