एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में मिलेट्स मेला का आयोजन

मोटे अनाज की दी गई जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 5:51 PM
an image

मोटे अनाज की दी गई जानकारी

वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में बुधवार को मिलेट्स मेला का आयोजन किया गया, जहां मोटे अनाज को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेशानुसार एसएसबी में जवानों के फूड साइकिल में कम से कम 30 प्रतिशत तक मोटा अनाज शामिल कर दिया गया है.

मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. साथ ही इसके उत्पादन में कम मेहनत तथा कम साधन लगता हैं. वहीं इसका उत्पादन किसी भी प्रकार की मिट्टी में किया जा सकता है. कार्यक्रम में संदीक्षा सदस्यों ने मोटा अनाज से तरह तरह के पकवान बनाए. जिसका मेला में स्टॉल लगा कर उसे प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम को अनानंदमयी बनाने के लिए एसएसबी जवानों तथा संदीक्षा सदस्यों द्वारा नृत्य एवं संगीत प्रस्तुति भी दी गयी. कार्यक्रम में कमांडेंट मेडिकल डॉ नरेश कुमार, उप कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट विशाल राणा, अधीनस्थ अधिकारी व संदीक्षा सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version