अवैध खनन मामले में खनन इंस्पेक्टर ने सात लोगों पर दर्ज कराया मामलाप्रभात फॉलोअप
पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है
त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 12 में शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों द्वारा खनन टीम पर हमला कर जख्मी कर दिए जाने के मामले में खनन इंस्पेक्टर मो इकबाल हुसैन ने थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने सात लोगों को नामजद करते हुए बालू का अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का आरोप लगाया है. दिये आवेदन में कहा है कि अवैध बालू लोड ट्रैक्टर का फोटोग्राफी करने के दौरान ट्रैक्टर के चालक, मालिकों एवं अन्य स्थानीय अवैध खननकर्ता द्वारा छापेमारी दल का विरोध किया जाने लगा. देखते ही देखते लगभग बीस-तीस लोग छापेमारी दल पर ईंट एवं लाठी डंडे से जान मारने की नीयत से हमला किया गया. जिसमें सभी पुलिस बल जख्मी हो गये. किसी प्रकार छापेमारी दल वहां से जान बचाकर त्रिवेणीगंज थाना पहुंचे. दर्ज केस में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सहायक निदेशक, खान एवं भूतत्व सुपौल के निर्देशानुसार शनिवार को ढाई बजे दिन में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल एवं जिला खनन कार्यालय में प्रतिनियुक्त पुलिस जवान द्वारा जदिया-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग में लक्ष्मीनियां टोल प्लाजा के समीप छापेमारी करने पहुंचे थे. लेकिन असामाजिक तत्वों ने खनन टीम पर हमला कर दिया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि खनन इंस्पेक्टर के लिखित आवेदन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी पदाधिकारियों पर जान मारने की नियत से हमला करने, हाथापाई करने, बालू का अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने तथा सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कराया गया. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है