आगामी चुनाव की तैयारी व रणनीति को लेकर मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
इस दौरान क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई
निर्मली. बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं ने अपनी राय और सुझाव रखे. मंत्री ने भी पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान चुनावी तैयारियों, पार्टी की स्थिति, जनसंपर्क अभियान और स्थानीय मुद्दों पर मंथन किया गया. मंत्री ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को साझा करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके. इस दौरान क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई. जर्जर हो चुकी निर्मली रिंग बांध सड़क को लेकर मंत्री ने कहा कि इसके पुनर्निर्माण के लिए 17 करोड़ 22 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में ऊर्जा क्षेत्र को और अधिक विकसित करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. बैठक के समापन पर मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे जनता के बीच सरकार की नीतियों और योजनाओं को लेकर जाएं और विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब सटीक तरीके से दें. बैठक में रामचंद्र यादव, मरौना प्रखंड अध्यक्ष अमरदेव कामत, रविंद्र यादव,बजरंग कामत,प्रमोद कामत, देव नारायण साह,रंजीत नायक,किशोरी साह,मनोज राम,जगन्नाथ कामत,विवेकानंद, प्रवीण कुमार सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है