स्थानीय लोगों की मंत्री ने सुनी समस्या, अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही का दिया निदेश

स्थानीय लोगों ने अंचल कार्यालय के कार्यशैली पर सवाल उठाते हो रही परेशानियों से अवगत कराया

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:36 PM

वीरपुर. सूबे के पीएचईडी मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह बबलू गुरुवार की रात्रि वीरपुर कोशी निरीक्षण भवन पहुंचे. शुक्रवार की सुबह उन्होंने क्षेत्र के आम लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना. स्थानीय लोगों ने अंचल कार्यालय के कार्यशैली पर सवाल उठाते हो रही परेशानियों से अवगत कराया. कुछ लोगों ने विद्युत से संबंधित शिकायत की तो किसी ने वीरपुर थाने से संबंधित शिकायत की. मंत्री श्री सिंह ने आम लोगों की शिकायत सुनने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं के समाधान की दिशा में आवश्यक कार्यवाही का निदेश दिया. उमेश की मौत पर दुख प्रकट किया. कहा कि मामले में पुलिस निष्पक्ष रूप से अनुसंधान कर रही है. जिसमें एक आरोपित की गिरफ्तारी भी हुई है. मौके पर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ सुजीत मिश्रा, सीओ हेमंत अंकुर, वीरपुर नपं के ईओ मंयक कुमार, थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल, मंत्री प्रतिनिधि राघव झा, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय जैन, आशीष देव, गोपाल आचार्य, संजीत सिन्हा, पशुपति प्रसाद गुप्ता, मनीष सिंह, गौरव सिंह, संजय मांझी, राजेश सिंह, केशव मेहता, पवन मेहता आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version