क्षेत्र भ्रमण में शोकाकुल परिजनों से मिले मंत्री, बंधाया ढाढ़स

नीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू शनिवार अपराह्न छातापुर पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:50 PM

छातापुर. स्थानीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू शनिवार अपराह्न छातापुर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न पंचायतों में जाकर कई शोकाकुल परिजनों से मिले,. इस क्रम में पीएचईडी मंत्री झखाडगढ़ पंचायत के भट्टावारी गांव जाकर दिवंगत किशोर हर्ष के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान असामयिक मौत के संदर्भ में जानकारी ली और घर के इकलौते चिराग की दिल्ली में मौत पर दुख व्यक्त किया. हर्ष दिल्ली स्थित अपने फुआ के पास रहकर गुरूकुल में पंडित की पढ़ाई कर रहा था. जिसका शव रहस्यमय रूप से पंखे से लटका मिला था. मंत्री श्री बबलू ने माधोपुर पंचायत के हरिहरपुर गांव वार्ड नंबर 15 में मृतक राहुल कुमार मेहता के घर पहुंच कर शोकाकुल परिजन से मिले और शोक व्यक्त किया. राहुल की बीते दो अप्रैल को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. मृतक राहुल की मां प्रमिला देवी ने बताया की राहुल उनका इकलौता पुत्र था. सरकारी स्तर पर मुआवजा अभी तक नहीं मिल पाया है. वहीं चुन्नी पंचायत वार्ड संख्या छह पहुंचे मंत्री ने वार्ड सदस्य दर्शन ठाकुर की बीते दिन हार्ट अटैक से मौत पर दुख जताया. वार्ड सदस्य के शोकाकुल परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. मंत्री श्री बबलू चुन्नी पंचायत के वार्ड नंबर 15 भी पहुंचे. जहां समाजसेवी जुगल मंडल और वार्ड संख्या आठ निवासी चंदेश्वरी मंडल के शोकाकुल परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त किया. इस दौरान मंत्री ने चुन्नी पंचायत में हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली. स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने योजना के ठेकेदार व विभागीय अभियंताओं को फटकार लगाई और एक सप्ताह के अंदर नल का जल पहुंचाने के कार्य को दुरुस्त करने की चेतावनी दी. कहा कि योजना क्रियान्वयन में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई तय की जाएगी. तत्पश्चात मंत्री देर शाम डहरिया पंचायत पहुंचे और पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय के इकलौते पुत्र 30 वर्षीय रौशन की हादसे में दर्दनाक मौत पर शोक व्यक्त किया. मौके पर राघवेंद्र झा राघव, फेकनारायण मंडल, विनय कुमार झा, पवन कुमार हजारी, केशव कुमार गुड्डू, गौरी शंकर भगत, सूरज चंद प्रकाश, गोपाल आचार्य, सुशील कर्ण, रमेश कुमार मुखिया, प्रो मिथिलेश झा, मोती अहमद, शंभू कुमार सिंह, अशोक चौधरी, राजा सिंह, विजय चौधरी, गौरी शंकर झा, रोहित सिंह चौहान, धर्मेंद्र चौधरी, शत्रुघ्न शर्मा, मोहन मंडल मुख्य रूप से थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version