51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर मंत्री ने किया भूमि पूजन

सनातनी धर्म कर्म के नाम पर निरंतर आगे बढ़ते है

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:02 PM

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के मेला ग्राउंड के समीप गायत्री शक्ति पीठ में आगामी 15 से 18 जनवरी तक 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार को भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, नगर परिषद सुपौल के चेयरमैन राघवेंद्र झा राघव, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, दिलीप कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, पवन जायसवाल एवं गायत्रीपीठ से जुड़े लोगों द्वारा भूमि पूजन कर ध्वजारोहण करते हुए यज्ञ के प्रथम चरण का शुभारंभ किया. इस अवसर पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि हमारा देश ऋषि मुनियों का देश है. उसी कड़ी में एक बड़े संत पैदा हुए जिसका नाम पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी जिन्होंने गायत्री पीठ की स्थापना की. स्थापना का उद्देश्य था देश ही नहीं पूरी दुनिया में शांति का माहौल हो और पूरा दुनिया हमारा एक परिवार हो शांत रहे समृद्धि रहे. हम सनातनी धर्म कर्म के नाम पर निरंतर आगे बढ़ते है. आज हमारे देश में अगर धर्म की रक्षा करने वाला कोई व्यक्ति है तो उसका नाम है नरेंद्र मोदी. जो हमारे धर्म की रक्षा कर रहे हैं और देश को मजबूत कर रहे हैं. दूसरे योगी आदित्यनाथ जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है. भगवान श्री राम के मंदिर को साढ़े पांच सौ वर्ष से पिजरा में बंद कर रखा गया था, लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मिलकर आज भगवान श्री राम को अपने घर में स्थापित करने का काम किया और भव्य श्री राम का मंदिर बनकर स्थापित हो गया है. इस मौके पर बड़ी संख्या में गायत्री परिवार से जुड़े श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version