अज्ञात बदमाशों ने परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे एक छात्र को अगवा कर की पिटाई, अस्पताल में चल रहा इलाज
युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है
कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सत्यदेव हाई स्कूल से सोमवार को परीक्षा देकर वापस अपने घर जा रहे एक छात्र की अज्ञात बदमाशों ने जम कर पिटाई कर दी. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत अंतर्गत सखुआ वार्ड नंबर 06 निवासी सत्यम कुमार जैसे ही स्कूल गेट से निकला, वहां पहले से मौजूद करीब 15 से 20 की संख्या में अज्ञात युवक बाइक और स्कॉर्पियो लगा कर खड़े थे. छात्र को स्कूल से निकलते ही बदमाशों ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और किशनपुर थाना क्षेत्र के अभुआर नहर पुल समीप ले गया और छात्र की जमकर धुनाई कर दी. छात्र के रोने की आवाज सुनकर कर आस-पास खेतों में काम कर रही महिलाएं वहां पहुंची तो बदमाशों ने महिलाओं को आते देख छात्र को वहीं छोड़ कर भाग निकला. मौजूद लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 और छात्र के परिजनों को दी. जिसके बाद घायल छात्र को इलाज के पिपरा अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया. घायल छात्र ने बताया कि मारपीट करने वाले कुछ बदमाश युवकों को चेहरा से पहचानते है. बताया कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अचानक यह घटना घटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं मिला. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है