सुपौल. बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को दिन-दहाड़े एक संवेदक के मुंशी व ड्राइवर पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में मुंशी व ड्राइवर दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस घटना में एक जख्मी के सिर में जहां गहरे जख्म है. वहीं दूसरे का हाथ फ्रैक्चर हो गया है. घटना के बाद पीड़ित जमुई जिला निवासी मुंशी अजमल इमाम ने सदर थाना में आवेदन देकर बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि वह सुपौल निवासी संवेदक प्रियरंजन कुमार के मुंशी के रूप में काम करते हैं. वह सुपौल गांधी मैदान के बगल में पक्की नाला निर्माण करवा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह चार-पांच बदमाश आये और धमकी देने लगे कि तुम्हारे ठेकेदार को बोले थे दो लाख रुपये देने, जो नहीं दिया है. इसलिए काम बंद रखो. बताया है कि जब वह उनलोगों से कहा कि आप ठेकेदार से बात कर लीजिये, काम मत बंद करवाईये. इसी आक्रोश में बदमाशों ने साइट पर रखा लोहे का रड उठा कर उन्हें और ड्राइवर भूपेंद्र यादव को पीटने लगा. इसी बीच किसी ने कहा कि पुलिस की गाड़ी आ रही है. इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. अपर थाना प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. दोनों पक्षों से लोग घायल है. डायल 112 की पुलिस द्वारा दो लोगों को पकड़ा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है