हथियार से लैस बदमाशों ने ढाबा पर चाय पी रहे युवकों के साथ की मारपीट, दो युवक जख्मी

इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:51 PM

राघोपुर.थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी स्थित चौधरी ढाबा के समीप गुरुवार की रात्रि कुछ हथियारबंद अपराधियों ने ढाबा पर चाय पी रहे कुछ युवकों के साथ मारपीट व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. उक्त दोनों युवकों की पहचान नीरज कुमार और कुंदन कुमार के रूप में की गयी. जबकि एक जख्मी सिमराही निवासी प्रशांत वर्मा बताया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान उक्त हथियारबंद युवकों ने करीब तीन राउंड फायर किया. जिसमें ढाबा पर चाय पी रहे युवक बाल बाल बच गये. जिसके बाद कुल्हाड़ी सहित अन्य धारदार हथियार से हमला बोल दिया गया. इससे एक युवक का सिर फट गया. वहीं दूसरे का पैर बुरी तरह फ्रेक्चर हो गया. जबकि अन्य को मामूली चोटें आई है. घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को दिया गया. राघोपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच एक खोखा बरामद किया. वहीं एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर सिमराही दीनादास टोला वार्ड नंबर 02 निवासी सतीश कुमार सुमन ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि गुरुवार की रात्रि वे अपने कुछ साथियों के साथ धर्मपट्टी स्थित चौधरी ढाबा पर चाय पीने गए थे. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार नौ अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे. उनलोगों के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया. बताया कि उन सभी 09 अपराधियों में से उनलोगों ने छह अपराधियों की पहचान कर लिया. जिसमें सिमराही निवासी केशु चौधरी, प्रिंस कुमार, रितिक कुमार, कोरियापट्टी निवासी आशीष कुमार, भपटियाही थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी प्रिंस कुमार और प्रभास कुमार शामिल थे. बताया कि गाली गलौज के दौरान ही केशु चौधरी के कहने पर सूर्या कुमार ने अपने हाथ में लिए पिस्टल से उसके ऊपर गोली चला दिया. उसके बाद वो अपना जान बचाने के लिए वहां से भागकर छिप गया. जिसके बाद सभी अपराधियों ने वहां मौजूद उनके अन्य दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दिया. इसी क्रम में केशु ने अपने हाथ में लिए कुल्हाड़ी से करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा वार्ड नंबर 03 निवासी धीरेंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र कुंदन के ऊपर प्रहार कर दिया. जिसके कारण कुंदन के दायां पैर के पंजा का ऊपरी भाग काफी कट गया और वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसके बाद प्रिंस ने अपने हाथ में लिए पिस्टल के बट से नीरज कुमार के सिर पर प्रहार कर दिया. जिसमें नीरज का सिर बुरी तरह फट गया. वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. साथ ही घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version