– ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष रखी मवि दीनापट्टी को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करने की मांग पिपरा. क्षेत्रीय विधायक रामविलास कामत बुधवार को प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत पहुंचे, जहां रामनारायण मंडल के दरवाजे पर बैठक कर गांव की समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने वर्षों से लंबित मध्य विद्यालय दीनापट्टी को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग को दोहराया. ग्रामीणों का कहना था कि नजदीक में कोई हाई स्कूल नहीं रहने से यहां के बच्चियों को माध्यमिक शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. जबकि सरकार की नीति प्रत्येक पंचायत में प्लस टू हाई स्कूल खोलने की है. वर्ष 2018 में मध्य विद्यालय दीनापट्टी परिसर में हुए ओडीएफ कार्यक्रम में तत्कालीन जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने मंच से इस विद्यालय को उत्क्रमित करने की घोषणा थी. जिला पदाधिकारी की घोषणा के बावजूद विद्यालय के उत्क्रमित नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हाईकोर्ट के आदेश और मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने उच्च माध्यमिक विद्यालय हेतु निर्धारित मानदंड पूरा होने की स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. लेकिन सारी बातें कागजी होकर रह गई. विधायक ने ग्रामीणों की बात गंभीरता से सुनी. जिला शिक्षा पदाधिकारी से मोबाइल पर बात की तथा जिला पदाधिकारी से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने की बात कही. ग्रामीणों का कहना था कि उनकी बात नहीं सुनी गई तो प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित पिपरा यात्रा के दौरान हुए उनके सामने अपनी मांग रखेंगे. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, पैक्स अध्यक्ष कमलेश मंडल, उद्यानंद विश्वास, रामदेव मंडल, यदुनंदन मंडल, इंद्रमोहन पोद्दार, राजकुमार पोद्दार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है