कुनौली-कमलपुर मार्ग पर आरसीसी पुल निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया
कुनौली. बिहार सरकार की नाबार्ड योजना (ग्रामीण कार्य विभाग सुपौल) के तहत कुनौली-कमलपुर मार्ग पर मरिया धार और जीता धार पर आरसीसी पुल का शिलान्यास निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने किया. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि इन पुलों के निर्माण से क्षेत्रवासियों के आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही इंडो-नेपाल के व्यापार और अन्य गतिविधियों को भी गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी यह मांग अब पूरी हो रही है, जिससे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू होगा. कुनौली और कमलपुर के स्थानीय निवासियों में इन पुलों के निर्माण को लेकर अत्यधिक उत्साह है. लोगों ने बताया कि मरिया धार और जीता धार पर आरसीसी पुलों का निर्माण न केवल क्षेत्रीय जरूरत थी, बल्कि इंडो-नेपाल सीमा पर यातायात सुगम बनाने के लिए भी यह अत्यंत आवश्यक था. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक श्री यादव कुनौली स्थित कोसी प्रोजेक्ट आईबी चौक पर कर्पूरी जयंती समारोह में भाग लिया. उन्होंने स्व कर्पूरी ठाकुर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकी स्मृतियों को ताजा किया. विधायक ने समारोह में घोषणा किया कि आईबी चौक पर स्व कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल, प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, उप प्रमुख हरेराम मेहता, समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, कमलपुर मुखिया प्रकाश चंद्र मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है