उमवि भपटियाही में भवन निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी सहित विभिन्न प्रकार के योजनाएं गांव स्तर पर किया जा रहा है
-बच्चों को पढ़ाई में मिलेगी सुविधा सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत अंतर्गत भपटियाही गांव में शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय के भवन का विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने शिलापट्ट से पर्दा अनावरण कर, ईंट रखकर एवं नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यादव ने कहा कि भवन का निर्माण कार्य हो जाने से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों सहित आसपास के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में सहुलियत होगी. सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी सहित विभिन्न प्रकार के योजनाएं गांव स्तर पर किया जा रहा है. जिससे आमजनों को लाभ होगा. कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति कटिबद्ध है. बच्चों को उच्च शिक्षा मिले, इसके प्रत्येक पंचायतों में प्राथमिक, मध्य विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक की पढ़ाई होने लगी है. अब इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई गांव में ही होने लगी है. विद्यालय निर्माण कार्य कर रहे संवेदक संतोष कुमार सुमन ने बताया कि करीब 31 लाख 14 हजार की लागत से उक्त विद्यालय के निर्माण कार्य कराया जाएगा. जिसमें दो कमरा का निर्माण सहित विभिन्न प्रकार का कार्य किया जाएगा. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, जिप सदस्य गौतम कुमार, मुखिया विजय यादव, राजेंद्र साह, बीडीओ अच्युतानंद, थानाध्यक्ष किशोर कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, सरपंच विजय मंगरदैता, शिव नंदन मुखिया, विद्यालय प्रधान रेणु कुमारी, पंसस रमेश कुमार मुखिया, सुनिता देवी, राजबल्लव मालाकार, शिवराम यादव, अनिल कुमार मेहता, संजय कुमार मेहता सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है