20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्रीय भ्रमण में विधायक ने सुनी लोगों की समस्या

क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विधायक ने लोगों से हाल चाल जाना तथा लोगों की समस्या सुनी

सरायगढ़. स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर, माकैर गढ़िया, सदानंदपुर गांवों का भ्रमण किया. क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विधायक ने लोगों से हाल चाल जाना तथा लोगों की समस्या सुनी. वहीं शाहपुर पृथ्वी पट्टी पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव वार्ड नंबर 9 निवासी रामानंद मंडल बीते 29 अगस्त को फकीरना चौक पर मेले से गायब हो गया था. जिसे लेकर उनके छोटे भाई ने करजाइन थाना पुलिस को आवेदन देकर गांव के कुछ लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लापता युवक का सुराग नहीं मिल रहा है. जिसपर विधायक ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर जानकारी ली. लापता हुए रामानंद मंडल की पत्नी रामवती देवी ने विधायक से अपने पति की बरामदगी की गुहार लगाई. माकैर गढ़िया गांव स्थित आनंदी मुखिया और सदानंदपुर गांव के जयप्रकाश मंडल के आवास पर पहुंच कर लोगों से जानकारी ली. सरकारी स्तर पर चल रहे योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की. इस मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बिजेंद्र मंडल, देवचंद चौपाल, पवन मंडल, विनय कामत, गुदर राम, ज्ञानदेव मेहता, राहुल कुमार, प्रभाष कुमार, आनंदी मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें