कोसी पीड़ितों की विधायक ने सुनी व्यथा, निदान का दिलाया भरोसा
पिपरा विधानसभा के विधायक रामविलास कामत शनिवार को कोशी तटबंध के अंदर विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लोगों से संपर्क किया
किशनपुर. पिपरा विधानसभा के विधायक रामविलास कामत शनिवार को कोशी तटबंध के अंदर विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लोगों से संपर्क किया. इसी कड़ी में बौराहा पंचायत के कथकली, सोनबरसा, मानिकपुर, गोरियारी, परसाही गांव के लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद निदान करने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है. अब विकास की रफ्तार तेज हो जायेगी. सीएम नीतीश कुमार नाम ही विकास पुरुष है. ऐसा कोई गांव नहीं, जहां विकास नहीं हुआ हो. कहीं अगर किसी कारणवश नहीं हुआ है तो वहां अब विकास हो हो जायेगा. कहा कि कोसी तटबंध के अंदर बिजली की जो समस्याएं हैं, वह काफी ही जटिल है, इन समस्याओं को विधानसभा में उठाकर हर संभव दूर करने का प्रयास करेंगे. मौके पर ग्रामीणों ने आवागमन के लिए सड़क निर्माण की मांग की. कोसी तटबंध के अंदर विद्यालय की समस्या को लेकर विधायक ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, ओम यादव, पप्पू कुमार जायसवाल, रामकिशोर राय, उगन मंडल, प्रवीण राम, आलोक राय, जय कृष्ण कुमार, रामकुमार मंडल, अनिल मंडल, लक्ष्मण ठाकुर, मो अफरोज, महादेव चौधरी, लक्ष्मी मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है