आधुनिक खेती से किसानों के जीवन में आ सकती है खुशहाली

उप परियोजना निदेशक आत्मा चंद्र आलोक ने किसानों के हित में सरकार द्वारा चलाये जा रहे कृषि संबंधी योजनों को विस्तार से बताया

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:13 PM
an image

त्रिवेणीगंज. प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कर्मशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख काजल देवी, उप परियोजना निदेशक आत्मा चंद्र आलोक व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राहुल राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश, जिनका आर्थिक रीढ़ कृषि पर आधारित है, इसे बेहतर बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है. ताकि किसान पुराने परंपरागत कृषि पद्धति से ऊपर उठकर आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करें और पैदावार को बढ़ा कर देश की आर्थिक नींव को मजबूत करें. उप परियोजना निदेशक आत्मा चंद्र आलोक ने किसानों के हित में सरकार द्वारा चलाये जा रहे कृषि संबंधी योजनों को विस्तार से बताया. उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना, रबी फसल योजना व वर्मी कंपोस्ट सहित फसल बीमा योजना एवं आत्मा योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राहुल राज ने कहा कि सरकार द्वारा रबी फसलों का बीज लेने किसानों को कृषि विभाग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उन्होंने कहा कि आवेदन करने पर बेवसाइट से एक ओटीपी मिलेगा. उस ओटीपी को कृषि विभाग द्वारा मनोनीत डीलर को दिखाने पर मनोनुकूल बीज अनुदानित दर पर किसानों को मिल जाएगा. कर्मशाला में किसानों को संबोधित करते हुए सहायक तकनीकी प्रबंधक पंकज कुमार ने किसानों को बताया कि खेतों में बचे अवशेष, पुआल आदि को नहीं जलाएं. इससे खेतों की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है. खेतों की सिंचाई के लिए डीप एरीगेशन अपनाकर सिंचाई करें. इससे पानी की बचत होगी तथा सिंचाई सही तरीके से हो पायेगा. बताया कि खेतों में हमेशा जैविक खाद का उपयोग करें. इससे कम खर्च में अधिक उपज कर सकते हैं. इस अवसर पर कृषि समन्यवक सुनील कुमार, रमेश कुमार रमण, रवींद्र रमण, अरविंद कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुबोध कुमार, कृषि सलाहकार पवन कुमार, विमल कुमार, पप्पू कुमार, मनोज यादव, सुनील कुमार, चांद्र प्रकाश, बिरेन्द्र राई, किसान चिरंजीव प्रसाद, इंदु यादव, दिनेश यादव, छोटु यादव, दूर्गी यादव, दीपो यादव, रविंदर यादव, धनिकलाल यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version