14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी पद पर चयनित हुए मोतीपुर के मोहित, क्षेत्र में हर्ष का माहौल

टीपीएससी के अंतर्गत त्रिपुरा पुलिस सर्विस में दूसरा रैंक प्राप्त हुआ

राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड नंबर 13 निवासी मनोज कुमार झा के पुत्र मोहित झा ने त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में सफलता पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है. उनके इस सफलता पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. उन्हें टीपीएससी के अंतर्गत त्रिपुरा पुलिस सर्विस में दूसरा रैंक प्राप्त हुआ है, जिसके बाद उन्होंने योगदान हेतु डीएसपी के पद का चयन किया है. प्रभात खबर से बातचीत में मोहित झा ने बताया कि उन्होंने शुरुआती शिक्षा दीक्षा सावित्री प्रभा स्कूल वीरपुर से किया था. इसके बाद उन्होंने एवीएन स्कूल वीरपुर से दसवीं का पढ़ाई किया. जिसके बाद उन्होंने चेन्नई से बीटेक किया और टीपीएससी में ये उनका दूसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल किया तथा वे डीएसपी पद पर चयनित हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता भी त्रिपुरा में ही एक्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत थे और करीब दो वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए हैं. उनके इस सफलता पर खुशी जाहिर करने वालों में डॉ रंजन कुमार झा, डॉ राहुल झा, डॉ अजय कुमार झा, ज्योति कुमार झा, गोपीकान्त झा, सचिन माधोगड़िया, उमेश गुप्ता, मंगेश सिंह, संजीव कुमार, त्रिलोक ठाकुर, प्रो राजेन्द्र झा, अमरनाथ झा, रामचंद्र राम, ललन ठाकुर, लक्ष्मीकांत झा, नीरज कुमार, पवन कुमार सहित अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें