सुपौल. डीएम के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. दो महीना के अंदर यह दूसरी घटना है, जब उनके सोशल मीडिया को हैक किया गया है. दो महीना के अंदर सुपौल में डीएम के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दूसरी बार साइबर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. पहली बार 06 अप्रैल को डीएम कौशल कुमार ने सुपौल के साइबर थाने में अज्ञात के विरुद्ध फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उसका दुरुपयोग करने की शिकायत की थी.उसके बाद फिर 28 मई को उनके नाम से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बना कर दुरुपयोग का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसका खंडन करते हुए लोगों से इस फ्रॉड से बचने की अपील की है.
दो महीने के अंदर दो बार साइबर अटैक :
डीएम श्री कुमार ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी है. डीएम के आवेदन पर सुपौल साइबर थाने की पुलिस ने 7 अप्रैल को कांड संख्या 06/24 दर्ज कर जांच शुरू कर दिया. मामले की जांच का जिम्मा उस वक्त साइबर थाने में और फिलहाल पिपरा के थानाध्यक्ष के तौर पर तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार को सौंपा गया. इस बीच 28 मई को एक बार फिर डीएम कौशल कुमार के नाम से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बना कर दुरुपयोग का मामला सामने आया है. डीएम का व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मियों से भी रुपए की डिमांड की जा रही थी. इसके बाद कुछ कर्मियों ने ही डीएम को इसकी जानकारी दी. जानकारी सामने आने के साथ ही डीएम ने इसका खंडन किया और लोगों से इस फ्रॉड से बचने की अपील की. इस संबंध में एसपी शैशव यादव ने कहा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है