स्वास्थ्य विभाग की हुई मासिक समीक्षा बैठक, दिये गये कई महत्वपूर्ण निर्देश

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में 100 ओपीडी मरीजों को देखने का लक्ष्य निर्धारित

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 6:04 PM

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में 100 ओपीडी मरीजों को देखने का लक्ष्य निर्धारित सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. बैठक में टीकाकरण अभियान को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. सभी बच्चों को 0 डोज से लेकर 11 माह तक का पूर्ण टीकाकरण करने का आदेश दिया गया. साथ ही निजी भोलेनिटीयर के सभी भुगतान तत्काल करने का निर्देश भी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया. प्रथम एएनसी को शत-प्रतिशत करने का भी लक्ष्य तय किया गया. सरायगढ़ प्रखंड के लालगंज क्षेत्र में प्रसव संख्या कम होने की चिंता जताते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में 100 ओपीडी मरीजों को देखे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के सभी पीडीएस डीलरों से समन्वय स्थापित कर भेरीफायर का कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों और सामुदायिक उत्प्रेरकों को दी गयी. इसके अलावा आपातकालीन कक्ष में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और टेली कंसलटेंसी की सुविधा बढ़ाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. स्वास्थ्य विभाग के नए पोर्टल एमएएसएचए पर कार्य करने के लिए सभी आशाओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही ऐसे मरीजों को तत्काल एंबुलेंस मुहैया कराए जाने का निर्देश भी दिया गया जिनके लिए यह सेवा आवश्यक है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत दो बच्चियां जन्म देने वाली माताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सभी छुटे हुए लाभार्थियों का डेटा संकलित करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला योजना समन्वयक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version