16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक मरीजों का हुआ इलाज

इस चिकित्सा शिविर में भागलपुर से डॉ अफरोज आलम, डॉ दिनकर तथा मधेपुरा से डॉ अंकुश ने अपनी सेवाएं दी

प्रतापगंज. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एनएमओ सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में श्रीपुर पंचायत में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लगभग 500 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं दी गयी. इस चिकित्सा शिविर में भागलपुर से डॉ अफरोज आलम, डॉ दिनकर तथा मधेपुरा से डॉ अंकुश ने अपनी सेवाएं दी. शिविर में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को प्राथमिक जांच, परामर्श और मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई. डॉ अलफरोज आलम ने कहा कि आरएसएस द्वारा आयोजित इस प्रकार के शिविरों से गांव और गरीब तबकों तक सेवा पहुंचाना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि आर्थिक कारणों से कई लोग उचित इलाज नहीं ले पाते हैं. ऐसे में यह पहल सराहनीय है. पूर्व प्राचार्य महेश्वर गोईत ने भी शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज के हर वर्ग को लाभ होता है. उन्होंने कहा कि संघ समाजहित में कई प्रकल्प चला रहा है, जिससे जनसामान्य को सीधा लाभ मिल रहा है. इस अवसर पर चिकित्सा शिविर प्रभारी राहुल गोईत, शिविर व्यवस्थापक रुपेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता जयंत जोशी, कुमुद कड़ोगीया, डॉ राजदेव कड़ोगिया, अमित सिंह, प्रो मन्नू झा, नारायण झा, राजू गोईत, सुशील मरीक, सुनील शर्मा सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel