तीन वार्डों में लगी आग, एक दर्जन से अधिक घर जले, लाखों का नुकसान
आगजनी की घटना को लेकर दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के बनैनिया पंचायत के वार्ड नंबर 10, 11 और 12 में शनिवार की रात में अलाव से आग में एक दर्जन से अधिक परिवारों के फूस की झोपड़ी जल गयी. 10 लाख से अधिक की संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो नूरुल के पशु बांधने वाले घर में अलाव से आग लग गयी. जिसके कारण उसका तीन झोपड़ी और रखें अनाज, कपड़ा बर्तन सहित अन्य कीमती सामग्री जल गयी. वहीं पांच पशु भी जख्मी हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बीवी मकीना की दो फूस की झोपड़ी, मो सरफराज की दो झोपड़ी, बीबी अजीना की दो झोपड़ी, बीबी गुलशन की दो झोपड़ी, मो रमजानी की दो झोपड़ी, मो जहीर की दो फूस की झोपड़ी, मो सिद्दीकी की दो फूस की झोपड़ी, मो उस्मान की दो फूस की झोपड़ी, मो फिरोज की दो फूस की झोपड़ी सहित अन्य लोगों की झोपड़ी सहित अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री जल गये. आगजनी की घटना को लेकर दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बनैनिया पंचायत के मुखिया श्याम कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सरकारी स्तर पर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. घटना की सूचना पीड़ित परिवारों द्वारा अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना पुलिस को दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है