हिंदू नववर्ष पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से निकाली गयी प्रभात फेरी

प्रभात फेरी वीरपुर नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुंची

By RAJEEV KUMAR JHA | March 30, 2025 6:44 PM

वीरपुर. हिंदू नववर्ष के अवसर पर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 केशवनगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं गोल चौक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से रविवार को प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी वीरपुर नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुंची. प्रभातफेरी में शामिल भैया-बहन सनातन धर्म ध्वज लेकर नववर्ष मंगलमय हो, भारत माता की जय, डॉ हेडगेवार अमर रहे, विक्रमादित्य अमर रहे, वंदे मातरम आदि क़े नारों का जयघोष करते हुए चल रहे थे. मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य सुनील कुशवाहा ने नगरवासियों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है. इसका ऐतिहासिक महत्व और अध्यात्म दोनों से है. वहीं सरस्वती विद्या भारती के प्रचार प्रसार प्रमुख सुबोध कुमार शर्मा ने कहा कि आज ही के दिन सृष्टि की रचना ब्रह्मा जी ने की थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक सरसंघचालक डॉ हेडगेवार का जन्म दिवस, प्रभु श्री राम एवं युधिष्ठिर का राज्याभिषेक आदि हुआ था. इस प्रकार क़े कारणों से आज का महत्व और भी बढ़ जाता है. श्री शर्मा ने कहा कि हम सभी भारतीय जनमानस इसी को अपना नववर्ष माने. इस समय बसंत ऋतु के आरंभ पर चारों ओर उल्लास, उमंग, खुशी और फूलों की सुगंध से वातावरण भरा रहता है. मौके पर आचार्य राजेश कुमार, जगदीश मेहता, सतेंद्र प्रसाद, शीला रानी, पिंकी कुमारी, ललिता शर्मा, आरती कुमारी, ममता कुमारी, रिषिकेश पांडे, सुदर्शन प्रसाद सिंह, निरंजन मेहता, रीना देवी आदि लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है