शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चारण से भक्तिमय हुआ माहौल

आज देवी चंद्रघंटा की होगी आराधना

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 8:59 PM

सुपौल. नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की गई. भक्तों ने अपने घरों एवं मंदिरों में जाकर देवी की आराधना की. इस दौरान शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. पूजा-अर्चना के बाद घर एवं मंदिरों में दुर्गा सप्तशती की पाठ भी किया गया. पंडित आचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि ब्रह्म का अर्थ है तपस्या व चारिणी का अर्थ है आचरण करने वाली देवी. मां के हाथों में अक्ष माला और कमंडल होता है. मां ब्रह्मचारिणी के पूजन से ज्ञान सदाचार लगन, एकाग्रता और संयम रखने की शक्ति प्राप्त होती है और व्यक्ति अपने कर्तव्य पथ से भटकता नहीं है. मां ब्रह्मचारिणी की भक्ति से लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है. कहा जाता है कि मां पूजा करने वाले भक्त जीवन में सदा शांत चित्त और प्रसन्न रहते हैं. उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं सताता.

आज देवी चंद्रघंटा की होगी आराधना

नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को देवी के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा का पूजन किया जायेगा. देवी चंद्रघंटा के सिर पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र नजर आता है. यही वजह है कि माता के भक्त उन्हें चंद्रघंटा कहकर बुलाते हैं. देवी चंद्रघंटा का वाहन सिंह होता है. मां की 10 भुजाएं, 3 आंखें, 8 हाथों में खड्ग, बाण आदि अस्त्र-शस्त्र हैं. इसके अलावा देवी मां अपने दो हाथों से अपने भक्तों को आशीष देती हैं. मां चंद्रघंटा की पूजा करने से मन के साथ घर में भी शांति आती है और व्यक्ति के परिवार का कल्याण होता है.

बाजार में बढ़ा खरीदारों की भीड़

दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में भीड़ काफी बढ़ गयी है. खासकर कपड़ा दुकान, किराना दुकान, फल दुकान पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. शुक्रवार को बाजार में अचानक भीड़ बढ़ जाने के कारण महावीर चौक, स्टेशन चौक सहित अन्य जगहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस प्रशासन द्वारा किसी तरह लोगों को हटाकर जाम समाप्त कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version