– जख्मी बच्ची का अस्पताल में चल रहा है इलाज
एक घंटे तक लगा रहा जाम
घटना के बाद लोहियानगर ढाला के पूर्वी भाग में जिला अतिथि गृह एवं पश्चिमी भाग में अंबेडकर चौक तक जाम लगा रहा. दोपहर की तेज धूप की वजह से जाम में फंसे लोग काफी परेशान नजर आ रहे थे. जाम इतना भयानक था कि लोग जहां फंसे थे वहां से हिल नहीं सकते थे. इसी बीच लोगों की नजर एक चौदह पहिया लोडेड ट्रक पर पड़ी. इसके बाद लोगों को पता चला की जाम का असली वजह यह ट्रक है. जाम में फंसे लोग वहां ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाल रहे दो होमगार्ड के जवान के पास पहुंच कर ट्रक को जल्दी से निकालने का दबाव बनाने लगे. लोग गर्मी व जाम की वजह से इतना तंग आ गये थे कि अपने गुस्से का इजहार होमगार्ड पर ही करने लगे. वहीं होमगार्ड जवान भी काफी परेशान नजर आ रहे थे. इसके बाद होमगार्ड के जवान ने बताया कि बाबू हमारा कोई कसूर नहीं है. हमने ट्रक को बस पड़ाव के पीछे ही रोक दिया था. चालक को काफी डांटा भी था. चालक से कहा था कि नो इंट्री में तुमने वाहन क्यों प्रवेश कर दिया. इसी बीच प्रभारी सर का फोन पर आदेश आया कि ट्रक को जाने दो. बताईए साहब जब प्रभारी सर का आदेश हो जाय तो हमारे बूते की बात नहीं है कि ट्रक को रोक दें. यह सुन लोग शांत हुए व ट्रक को जाम से निकालने में जुट गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है