10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी मां काली की पूजा-अर्चना

बताया जाता है कि सच्चे हृदय से मां काली की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की मुराद पूरी होती है

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत में दो दिवसीय काली पूजा के अवसर पर मां काली के प्रतिमा का पंडित कामेश्वर झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई. बताया जाता है कि सच्चे हृदय से मां काली की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की मुराद पूरी होती है. श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होने के कारण हर साल मां काली की प्रतिमा बनाने वाले भक्तों की लाइन लगी हुई रहती है. नवयुवक संघ के मेला कमेटी के अध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि मां काली के प्रतिमा के दर्शन और पूजा अर्चना करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर, सरायगढ़, भपटियाही, पिपरा खुर्द, लालगंज, मुरली, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, लौकहा, ढोली, बनैनिया, आंदोली, बैजनाथपुर सहित अन्य पंचायत से महिला और पुरुष भक्तों की काफी भीड़ जुटती है. मेला कमेटी के अध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि काली पूजा को लेकर नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा साल 1996 से ही मां काली की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की जाती है. काली पूजा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है. दो दिवसीय मेला में नाच गान सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. दो दिवसीय मां काली पूजा को संपन्न कराने में मेला कमेटी के अध्यक्ष नीरज कुमार यादव, अवधेश कुमार, आकाश यादव, प्रमोद साह, राम यादव, रजनीश शाह, उज्जवल यादव, हरेराम यादव, ललन यादव, अमित साह, श्रवण कुमार, विजय शाह, संदीप यादव, दिनेश कुमार मंडल सहित अन्य युवक संघ के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें