मोती इलेवन ने केपीएल पर जमाया कब्जा

मोती इलेवन ने अभिनव इलेवन करजाईन को 61 रनों से हराया फाइनल मुकाबला

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:09 PM

रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत दिनबंधी पंचायत के सुल्तान चौक पर कटैया प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला अभिनव इलेवन करजाईन व मोती इलेवन दिनबंधी के बीच खेला गया. करजाईन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मोती इलेवन दिनबंधी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 179 रनों के स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलते हुए करजाईन की टीम ने 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 118 रनों पर ही सिमट गयी. विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि राजद नेता सह पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. आयोजक द्वारा विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता को 16 हजार रुपये की नकद राशि दी गयी. जितेंद्र कुमार यादव व सलामत ने एम्पायर की भागीदारी निभायी. ग्राउंड में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ भारी संख्या में देखी गयी. श्री मेहता ने विजेता टीम को बधाई दी एवं उपविजेता टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका हौसला बढ़ाया. राजद नेता श्री मेहता ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट भारत के हर कोने का सबसे लोकप्रिय खेल है. हर बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी क्रिकेट की बेहतर समझ रखते हैं. इस मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष लाल मोहम्मद, सचिव आफताब, बारीक, नैमुल, जलालुद्दीन, अकमल हुसैन, जहांगीर आलम, तनवीर आलम व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version