14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका दीदीयों को ऋण से प्राप्त ब्याज को दोगुना करने के लिए किया गया प्रेरित

मंच संचालन जीविका पिपरा के सामुदायिक समन्वयक पुष्पलता भारती ने की

– जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति पिपरा के वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी क्लब में नई दिशा जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड पिपरा द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जीविका के बीपीएम कन्हैया कुमार सिंह, प्रबंधक सामुदायिक वित्त रवि कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि नेहरू यादव, एसी अर्चना कुमारी एवं नई दिशा सीएलएफ की अध्यक्ष सुधा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. सभा को संबोधित करते हुए बीपीएम ने बताया कि इस सीएलएफ के अंतर्गत अमहा, पिपरा और रामपुर पंचायत है. तीनों पंचायत मिलाकर कुल 41 ग्राम संगठन जुड़ी हुई है. जिसमें कुल 558 समूह की 6135 दीदियां जुड़ी हैं. बताया कि अब तक बैंक ऋण के रूप में 8.2 करोड़ दिया जा चुका है. ग्राम संगठन को आईसीएफ 4.4 करोड़, पराक्रमी निधि 1.2 करोड़ दिया जा चुका है. इस ऋण से प्राप्त ब्याज लगभग 30 लाख सीएलएफ को प्राप्त हुआ है. वर्ष 2023-24 में सीएलएफ का शुद्ध लाभ 26 लाख 68 हजार 780 रुपया हुआ है. श्री सिंह द्वारा दीदियों को बताया गया कि अगले वर्ष में इस लाभ को दो गुना करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में दर्जनों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें किरण देवी, शिल्पा कुमारी, निशी कुमारी, जय प्रकाश साह बीके, रिंकी कुमारी, रीना कुमारी, पूजा कुमारी, कन्हैया कुमार और अंजुली कुमारी शामिल हैं. इसके साथ पांच ग्राम संगठनों को भी सम्मानित किया, जिसमें गुलाब भीओ पिपरा, दुर्गा भीओ अमहा, सागर भीओ अमहा, विश्वास भीओ रामपुर एवं करुणा भीओ रामपुर शामिल हैं. आयोजन को सफल बनाने हेतु जीविका के जिला कार्यालय से प्रबंधक सामुदायिक वित्त रवि कुमार और जीविका पिपरा के कर्मी एसी अर्चना कुमारी, निशा भारती, सोनी कुमारी, मंजू कुमारी, अंजू कुमारी, शिल्पी कुमारी, सीएलएफ ओबी सदस्य के साथ अन्य कर्मी एवं कैडर का सराहनीय योगदान रहा. मंच संचालन जीविका पिपरा के सामुदायिक समन्वयक पुष्पलता भारती ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें