15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन मुनि से सांसद ने लिया अशीर्वाद, मंगल पाठ का किया श्रवण

अध्यात्म जगत के युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि आनंद कुमार जी व मुनि विकास कुमार के तेरापंथ सभा भवन में पहुंचकर सुपौल लोकसभा क्षेत्र से जदयू के सांसद दिलेश्वर कामैत ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर मंगल पाठ का श्रवण किया

सुपौल. अध्यात्म जगत के युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि आनंद कुमार जी व मुनि विकास कुमार के तेरापंथ सभा भवन में पहुंचकर सुपौल लोकसभा क्षेत्र से जदयू के सांसद दिलेश्वर कामैत ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर मंगल पाठ का श्रवण किया. इस अवसर पर मुनिश्री आनंद कुमार ने कहा कि आचार्य महाश्रमण जी उस व्यक्तित्व का नाम है, जिनके निर्माण में आचार्य तुलसी एवं आचार्य महाप्रज्ञ के कोमल हाथों से स्नेह युक्त शक्ति का सिंचन किया गया. कहा कि आचार्य महाश्रमण ने अहिंसा यात्रा के माध्यम से तीन आयाम विश्व को दिया है. जिसमें सद्भावना, नैतिकता व नशा मुक्ति की विशेष प्रेरणा शामिल हैं. मुनिश्री ने जैन धर्म व तेरापंथ के बारे में विशेष जानकारी दी. सुपौल लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि आचार्य तुलसी और आचार्य महाप्रज्ञ ने शांति, अहिंसा, मैत्री, करुणा और भाईचारे का पाठ पढ़ाया. मुनि ने कहा कि भारत को ही नहीं पूरे विश्व को जैन धर्म के तत्व और विचारधारा को अपनाने की आवश्यकता है. सभी समस्या के समाधान में जैन विचारधारा बहुत कारगर साबित हो सकती है. ईश्वर आचार्य श्री महाश्रमण को इतनी शक्ति दे कि वे भारतीय संस्कृति की एकात्मकता को जन-जन तक पहुंच सके. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, दामोदर प्रसाद अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार मोहनका, सुनील कुमार संथालिया, उमेद पुगलिया, जितेंद्र चौरडिया, रवि बोथरा, राजेश दूगड़ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें