सरायगढ़. सांसद दिलेश्वर कामैत रविवार को भपटियाही से लेकर लौकहा गांव तक पूर्वी पोषित तटबंध का निरीक्षण किया. सांसद ने पूर्वी कोसी तटबंध के 30 किलोमीटर से लेकर 17 किलोमीटर तक विभिन्न स्पर पर कोसी नदी के पानी के दबाव को देखा और तटबंध पर उपस्थित इंजीनियरों को तटबंध की सतत निगरानी बरतने की बात कही. सांसद ने कम्युनिटी किचन सेंटर सह बाढ़ आश्रय स्थल भपटियाही का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार राजस्व पदाधिकारी राकेश रंजन को बाढ़ विस्थापित परिवारों को ससमय भोजन उपलब्ध कराने, पॉलीथिन शीट वितरण करने और सूखा राशन वितरण करने का निर्देश दिया. सांसद गौरीपट्टी गांव पहुंचकर बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मिलकर पीड़ितों को सरकारी स्तर पर मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया विजय कुमार यादव, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शिवराम यादव, सुभाष कामत, सूर्य नारायण मेहता, मनोज यादव दिलीप कुमार, मो खुर्शीद आलम, ओम प्रकाश यादव, रमेश ठाकुर उपेंद्र शर्मा, मुकेश कुमार सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है