मुस्कान ने 12 में प्रमंडल का नाम किया रोशन

मुस्कान ने 12 में प्रमंडल का नाम किया रोशन

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:55 PM

डीपीएस की छात्रा मुस्कान ने इंटर की परीक्षा में 97.02 प्रतिशत प्राप्त कर प्रमंडल का नाम किया रोशन

– 10वीं की परीक्षा में आशीष ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का बढ़ाया मान

प्रतिनिधि, सुपौल

सीबीएसइ द्वारा आयोजित 12वीं का परीक्षाफल जारी कर दिया गया. जिला मुख्यालय स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा मुस्कान ने इंटर कला संकाय में 97.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने प्रमंडल का नाम रोशन किया. विद्यालय के सभी बच्चों होने शत प्रतिशत अंक लाकर 12वीं के कक्षा में सफलता की. परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को हर्ष का माहौल रहा. वहीं कक्षा 10 के आशीष कुमार सबसे अधिक 96 प्रतिशत अंकर प्राप्त कर स्कूल व जिला का नाम रोशन किया. वहीं शिवम 95.06 प्रतिशत, दिव्यांशु 94.02 प्रतिशत, गौतम 93.08 प्रतिशत, निशुराज आनंद 92.08 प्रतिशत, आयुष कुमार 92 प्रतिशत एवं हर्षवर्धन 90.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया.

विद्यालय के शत प्रतिशत छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में सफलता हासिल की. विद्यालय के निदेशक उदय कर्ण ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम पर मुस्कान कुमारी को कोसी प्रमंडल के सुपौल जिले में सर्वोत्कृष्ठ प्रथम स्थान आने पर और विद्यालय के सभी छात्रों का शत-प्रतिशत रिजल्ट होने पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है. कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही स्कूल की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों ने यह साबित कर दिया कि विद्यालय में बेहतर शिक्षा दी जाती है. बच्चों के सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या ने कहां की अपने छात्र-छात्रों के परीक्षा परिणाम से विद्यालय परिवार काफी हर्षित है तथा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना और आकांक्षा रखता है.

आइएएस बनाना चाहती है मुस्कान

सीबीएसइ द्वारा आयोजित 12वीं का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद कोसी प्रमंडल में सबसे अधिक अंक से इंटर कला की परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाली मुस्कान शर्मा ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि वह आगे चलकर आइएएस बनना चाहती है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन को दिया. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पतरघटी गांव की रहने वाली मुस्कान के इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों की तांता लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version