एकतरफा मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने भागलपुर को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

मुजफ्फरपुर के बल्लेबाज के एमडी आलम के शानदार शतकीय पारी खेला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:26 PM

– मुजफ्फरपुर बनाम नालंदा के बीच होगा सेमीफाइनल मैच – मुजफ्फरपुर के एमडी आलम ने 83 गेंद पर बनाया 140 रन सुपौल यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वार अयोजित अंतर जिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप बी का दूसरा लीग मुकाबला गुरुवार को भागलपुर बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. जिसमें मुजफ्फरपुर ने भागलपुर को एकतरफा मुकाबले में 191 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच में अंपायर के रूप में सुरेन्द्र नारायण सिंह व विनय कुमार थे. थर्ड अंपायर के रूप में रवि कुमार मौजूद थे. वही कॉमेंटेटर के रूप में अदित्य कुमार सिंह व स्कोरर के रूप में आलोक कुमार, प्रकाश कुमार व अमन कुमार मौजूद थे. अयोजन समिति के संयोजक रिंकु शेखावत ने बताया कि शुक्रवार को अंतर जिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी का सेमीफाइनल मैच नालंदा बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला जायेगा. गुरुवार को मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 271 रन बनाया. मुजफ्फरपुर के बल्लेबाज के एमडी आलम के शानदार शतकीय पारी खेला. एमडी आलम ने 83 गेंद पर 12 चौका व 10 छक्का की मदद से 140 रन बनाया. अतुल प्रियंकर ने 29 गेंद पर 08 चौका की मदद से 39 रन, अमन यादव ने 12 गेंद पर 02 चौका व 02 छक्का की मदद से 22 रन बनाया. अनुप ने 21 गेंद पर 01 चौका की मदद से 19 रन व सरफराज रिजवी ने 11 गेंद पर 01 छक्का की मदद से 12 रन बनाया. भागलपुर के गेंदबाज विवेक कुमार ने 06 ओवर में 37 रन देकर 03 विकेट हासिल किया. प्रणय प्रसाद ने 06 ओवर में 53 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किया. वही करण ने 05 ओवर में 32 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया. 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम 15.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी. भागलपुर की और से मात्र दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ों तक पहुंच पाया. भागलपुर के बल्लेबाज रमेश कुमार ने 18 गेंद पर 05 चौका व 01 छक्का की मदद से नाबाद 27 रन बनया. वही करण ने 23 गेंद पर 01 चौका की मदद से 12 रन रन बनाया. मुजफ्फरपुर की और से गेंदबाज सरफराज रिजवी ने 06 ओवर में 34 रन देकर 06 विकेट प्राप्त किया. जबकि एमडी आलम, आशुतोष सिंह, मयंक व अनुप ने 01- 01 विकेट प्राप्त किया. मुजफ्फरपुर के एमडी आलम बने मैन ऑफ द मैच यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वार जिला स्तरीय शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी का दूसरा लीग मैच मुजफ्फरपुर बनाम भागलपुर के बीच खेला गया. मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी एमडी आलम को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. एमडी आलम ने बल्लेबाजी में 83 गेंद पर 12 चौका व 10 छक्का की मदद से 140 रन बनया. वही गेंदबाजी में भी एक विकेट प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version