भागलपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची मुजफ्फरपुर की टीम

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज के समय में क्रिकेट खेल काफी लोकप्रिय खेल बन गया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:21 PM

आमंत्रण कप : – टूर्नामेंट का ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ – मुजफ्फरपुर के कुमार श्रेय को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार – दरभंगा बनाम खगड़िया के बीच होगा मैच आज सुपौल. स्टेडियम में आयोजित अंतर राज्यीय आमंत्रण कप टूर्नामेंट का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, डीएम कौशल कुमार, विधायक रामविलास कामत, एसपी शैशव यादव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मुजफ्फरपुर बनाम भागलपुर के बीच खेला गया. अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज के समय में क्रिकेट खेल काफी लोकप्रिय खेल बन गया है. भारत इसमें काफी आगे हैं. बिहार में भी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार द्वारा जगह-जगह स्टेडियम व खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिल सके. डीएम कौशल कुमार ने कहा कि सुपौल जिला खेल के क्षेत्र में काफी तेजी से विकास कर रहा है. हाल ही में जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता कराया गया था. जिसमें राज्य के विभिन्न जिले के खिलाड़ी आये. प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आउट डोर स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया और इसके जीर्णोद्धार के लिए 28 करोड़ 73 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. जल्द ही इसका निर्माण शुरू किया जायेगा. कहा कि छोटे से शहर में इस तरह के आयोजन अपने आप में एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. उन्होंने खिलाड़ियों से आपसी भाईचारे के साथ खेलने की नसीहत दी. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, संजीव नयन गुप्ता, विनय भूषण सिंह, ओम प्रकाश यादव, कन्हैया सिंह, सजल किशोर प्रसाद, राहुल झा, राज किशोर कामत, मनीष सिंह, आदि मौजूद थे. टॉस जीतकर भागलपुर के कप्तान सचिन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 35 ओवर के मैच में भागलपुर की टीम ने अमन कुमार सिंह के 35 गेंद में 06 चौके की मदद से 36, सचिन कुमार ने 25 गेंद में 02 चौका की मदद से 19 एवं किशन ने 29 गेंद में 17 रन बनाया. भागलपुर की टीम 35 ओवर में 08 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. मुजफ्फरपुर की ओर से कुमार श्रेय ने 05 ओवर में 24 रन देकर 02, विशाल कुमार ने 07 ओवर में 22 रन देकर 01 और तरूण कुमार ने 02 ओवर में 09 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किया. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 31.02 ओवर में ही 08 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. इस प्रकार मुजफ्फरपुर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मुजफ्फरपुर की ओर से खेले गये मैच में कुमार श्रेय ने 34 गेंद पर 06 चौके की मदद से 42, अंकित कुमार के 43 गेंद पर 01 चौके की मदद से 24 रन व अश्वनी के 39 गेंद पर 03 चौके की मदद से 31 रन बनाया. मुजफ्फरपुर के कुमार श्रेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अंपायर के रूप में अभय कुमार, विनय कुमार झा थे. जबकि कमेंटेटर के रूप में पीएन शेखर थे. वहीं स्कोरर की कमान सुशील व रविराज संभाल रहे थे. मैच को सफल बनाने में अमित मोहनका, मनोज झा, राहुल कुमार, महेश देव, विजय आनंद, श्याम यादव, सुनील सिंह, प्रभात सिंह, संजय का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर टूर्नामेंट का दूसरा मैच सोमवार को दरभंगा बनाम खगड़िया के बीच खेला जायेगा. 40 वर्षो से कराया जा रहा आमंत्रण कप पिछले 40 वर्षो से जिला मुख्यालय में अनवरत रूप से आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है. दूसरी बार आयोजन समिति द्वारा स्टेडियम में अंतर राज्यीय आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है. टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें भाग ले रही है. आयोजन समिति द्वारा सभी टीमों के खिलाड़ियों को अलग-अलग कलर का जर्सी दिया गया है. इसके अलावे दोनों ओर काले रंग का साइड स्क्रीन भी लगाया गया है. आयोजन समिति द्वारा आईपीएल की तर्ज पर चीयर लीडर्स भी मंगाया गया है. जो विकेट गिरने, चौके व छक्के पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. जो टूर्नामेंट के आकर्षण का केंद्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version