Loading election data...

अनूपलाल यादव महाविद्यालय का नैक पियर टीम ने किया निरीक्षण

नैक पियर टीम के सदस्यों को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 6:08 PM

त्रिवेणीगंज. अनूपलाल यादव महाविद्यालय का नेक एक्रिडिटेक्शन के लिए दो सदस्यीय पियर टीम चेयरपर्सन डॉ अशोक सिंह एवं कोऑर्डिनेटर डॉ प्रमिला कोपरकर द्वारा मंगलवार और बुधवार की शाम तक महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया. मंगलवार को नैक पियर टीम द्वारा पुस्तकालय, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान विभाग एवं प्रयोगशाला का निरीक्षण के पश्चात गार्जियन, एलुमिनी, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारी के साथ बैठक की गयी. इससे पहले नैक पियर टीम के सदस्यों को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया. इसके उपरांत प्राचार्य ने बुके देकर सम्मानित किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ भी मौजूद रहे. वहीं एनएसएस के स्वयंसेवक सोनाली सिंह, मेघा, आकांक्षा, शिल्पी, प्रिया राज, रिया भारद्वाज, लवली, चुनचुन, लवली, नंदिनी, सरिता, स्नेहा शालू, शानू शर्मा, रिया कुमारी निभा, चांदनी तथा अन्य द्वारा कल्चरल प्रोग्राम के तहत गणेश वंदना, स्वागत गान, झिझिया, जट-जटीन, सामा- चकेवा, झूमर, मिथिला लोक नृत्य आदि का मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. बुधवार को महाविद्यालय से जुड़े सभी विभागों का देर शाम तक निरीक्षण कर नैक पियर की टीम वापस लौट गई. मालूम हो कि अनुमंडल के एक बड़ी आबादी के बीच अवस्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय बीएनएमयू मधेपुरा अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एक प्रसिद्ध स्थाई संबंधन प्राप्त महाविद्यालय है. जिसका राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में यूजीसी द्वारा निर्धारित मानक को पूर्ण करने हेतु गठित आइक्यूएसी समन्वयक प्रो अशोक कुमार के नेतृत्व प्रो अरुण कुमार, प्रो विद्यानंद यादव, प्रो कमलाकांत यादव, डॉ हेमंत कुमार, प्रो सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा उक्त सभी मानदंड की तैयारी पूर्ण करने के पश्चात निरीक्षण हेतु पियर टीम का महाविद्यालय में आगमन हुआ. जिससे महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. प्राचार्य ने निरीक्षण कार्य पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएं के साथ धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version