18 वर्ष से अधिक उम्र के युवक-युवतियों का मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा नाम

एलएस व विकास मित्र के साथ एसडीओ ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:59 PM

सुपौल. सदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में एलएस व विकास मित्र के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में बीडीओ, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित प्रखंड के सभी एलएस व विकास मित्र मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने कहा कि अगले वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसआर को लेकर यह बैठक आयोजित की गयी है. इसमें विकास मित्र एवं एलएस को मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2025 को जिस किसी भी युवक-युवती की उम्र 18 वर्ष होंगे, ऐसे सभी लोगों का एक महीने के अंदर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाय. साथ ही महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि चुनाव में महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत अधिक रहती है. अगर अधिक से अधिक महिलाओं को मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा तो ऐसे में वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगे. साथ ही उन्होंने उपस्थित कर्मियों से कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवक-युवतियों की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version