14 को राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारी को लेकर बैठक

जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह -अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 7:02 PM

सुपौल. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह -अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह के अध्यक्षता एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण व कर्मियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम गुरुदत शिरोमणि ने सभी उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों सत्र न्यायाधीश एवं दंडाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा आपराधिक सुलहनीय वादों को अपने न्यायालय एवं बनाए गए बैचों से निष्पादन करने के लिए आग्रह किया. अध्यक्ष अनंत सिंह द्वारा न्यायालय कर्मियों से भी मुकदमे के पक्षकारों का अभिलेख ससमय बनाए गए उचित बैंचों पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किए. मौके पर प्राधिकार के पंकज कुमार झा, सुरेश भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version