राष्ट्रधर्म सभी जाति व धर्मों से है बड़ा : डॉ गोलेलाल यादव

धार्मिक भावना को भड़का कर इंसान, इंसान का दुश्मन बन चुका है

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:36 PM

– अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित नित्यमाया बैंक्विट एंड होटल में रविवार को सामाजिक भाईचारा के साथ स्वस्थ व आदर्श समाज की स्थापना की उद्देश्य से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह जिला अध्यक्ष डॉ अमन कुमार के अध्यक्षता में हुई. समारोह का विधिवत उद्घाटन राष्ट्र गान व कृष्ण वन्दना के तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोरेलाल यादव, प्रधान महासचिव केपी यादव, डॉ अरविन्द कुमार, विजय कुमार यादव, डॉ बीके यादव, डॉ अमन कुमार, डॉ इन्द्र भूषण यादव के द्वारा दीप प्रज्जलित कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोरेलाल यादव ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का उद्देश्य सामाजिक बदलाव एवं सुधार है. इसी कड़ी में यादव महासभा द्वारा स्वास्थ्य संगोष्ठी और समाज के श्रेष्ठ व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है. राष्ट्रधर्म सभी जाति और धर्मों से बड़ा है. धार्मिक भावना को भड़का कर इंसान, इंसान का दुश्मन बन चुका है. कुर्सी-सत्ता का युद्धाभ्यास के कारण भारत गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रही है. भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए धार्मिक, आर्थिक व राजनैतिक परिपेक्ष में आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है. प्रदेश प्रधान महासचिव केपी यादव ने कहा कि यादव समाज को सभी शोषित वंचित उपेक्षित, पीड़ित समाज को गले लगाकर आगे बढ़ने की जरुरत है. तभी आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है. जिला अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने हिन्दुस्तान एक सुन्दर बगीचा है. जिसके खूबसूरत फूल हिन्दु, मुस्लिम, सिख और ईसाई है. एकता और अखण्डता को तार-तार करने वाला समाज और राष्ट्र का सबसे बड़ा दुश्मन है. कहा कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है. हिन्दू धर्म से ज्ञान, मुस्लिम धर्म से शक्ति, ईसाई धर्म से प्रेम, बुद्ध धर्म से शांति, जैन धर्म से अहिंसा और सिख धर्म से आनन्द और पवित्रता का अपनाने की आवश्यकता है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कैंसर रोग विशेषज्ञ व बुद्धा कैंसर सेन्टर, पटना के संस्थापक डॉ अरविन्द कुमार ने कहा कि कैंसर खतरनाक और जानलेवा बीमारी है. इसे फैलने या मौत की वजह बनने से पहले सही समय पर इलाज जरूरी है. गांठ का बनना, वजन घटना, बुखार, भूख की कमी, और लम्बे समय तक खांसी कैंसर की शुरुआती लक्ष्ण हैं. डॉ अरविन्द कुमार ने कहा कि भाग-दौड़ जीवनशैली, प्रदूषण, तनाव, विकिरण के जोखिम, संक्रमण, तम्बाकू का खपत, हानिकारक भोजन आदि के वजह से कैंसर होती है. डॉ बीके यादव सहित अन्य लोगों ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया. समारोह में राजद नेता विजय कुमार यादव, प्रो. श्याम यादव, डॉ दयानंद भारती, अरविंद कुमार अमर, महंत जागेश्वर यादव, सुरेन्द्र कुमार श्यामल, डॉ इन्द्र भूषण यादव, परमानन्द कुमार पप्पू, ब्रज किशोर यादव, रामविलास यादव, मुकेश यादव, निखिल कुमार, भगवान दत्त यादव, ललित यादव, विवेक यादव, सत्य नारायण सहनौजिया, डॉ जगन्नाथ यादव, नन्दकिशोर यादव, सुरेश कुमार आजाद, मनोज रौशन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version