20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आयोजन, विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने लिया भाग

फ़्यूचरिंग स्पोर्ट एकेडमी वीरपुर और पेनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित इस समारोह में करीब 28 विद्यालय के 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया

वीरपुर. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर अनुमंडल मुख्यालय के राजकीय प्लस टू हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान सह स्टेडियम ग्राउंड में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. फ़्यूचरिंग स्पोर्ट एकेडमी वीरपुर और पेनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित इस समारोह में करीब 28 विद्यालय के 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जानकारी देते हुए फ्यूचरिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच विकास कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेल का महाकुम्भ लगाया गया. जिसमे बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न 28 स्कूलों के 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. विभिन्न खेलों में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही उसे पनोरमा स्पोर्ट सीजन 07 में भाग लेने का मौका मिलेगा. बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में छुपे प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें एक प्लेटफॉर्म देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार के खेल में कबड्डी, बालीबाल, बेटमिंटन, एथलेटिक्स समेत कुल 20 प्रकार के स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे चयनित होकर आगे बढ़े इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है. जो बच्चे यहां सफल होंगे. उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. वहीं उन्हें पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 07 में खेलने का मौका मिलेगा. जहां इस साल इनामी राशि 60 लाख रुपये की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें