– कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष के जन्मदिन पर बांटे गये कंबल पिपरा. प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत के जोलहनिया गांव में जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता रूप लाल चौधरी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी थे. श्री चौधरी ने वैश्य के सभी 56 उपजाति को एक प्लेटफार्म पर आने का आह्वान किया. कहा कि साजिश के तहत वैश्य समाज को 56 उपजाति में बांटा गया, जिससे राजनीतिक रूप से कमजोर रहे. लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम एकजुट होकर अपनी पकड़ राजनीति में मजबूत करें. बैठक के बाद जिलाध्यक्ष के जन्म दिन के अवसर पर पंचायत के 51 विधवा, लाचार महिला एवं विकलांग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में राजदेव साह को पथरा उत्तर पंचायत के लिए राष्ट्रीय वैश्य महासभा का पंचायत अध्यक्ष चुना गया. जिलाध्यक्ष ने पंचायत के वैश्य समाज द्वारा किये गये स्वागत से अभिभूत हुए और सभी को माला पहना कर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम मुख्य रूप से जिला संगठन सचिव सरवन चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी ए रिंकेश पोद्दार, पंचायत समिति सदस्य किशोर कुमार साह, विजय कुमार चौधरी, योगेंद्र साह, गोविंद कुमार, राज कुमार चौधरी, राम गोपाल चौधरी, ब्रह्मदेव साह, जयकृष्ण साह, मिथिलेश चौधरी, मदन लाल चौधरी, परमेश्वरी ठाकुर, सोना देवी, माला देवी, नुनूवती देवी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है