राष्ट्रीय वैश्य महासभा की हुई बैठक, संगठन मजबूती पर किया गया विचार

हम किसी भी वर्ग के खिलाफ नहीं हैं हमारे मन में सबों के लिए सम्मान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 7:13 PM

रतनपुर. राष्ट्रीय वैश्य महासभा का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भीमनगर स्थित एसडीओ कॉलोनी के मैदान में शुक्रवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए वैश्य महासभा के जिला महासचिव शत्रुधन चौधरी ने कहा कि वैश्य के सम्मान एवं हक हकूक के लिए एकजुट होना जरूरी है. हम संगठित होंगे तो हमारी भी सुनी जाएगी. बैठक में संगठन मजबूती पर भी विचार किया गया. संघ के प्रधान प्रदेश महासचिव दीपक साह ने कहा कि हमें अपने स्वाभिमान, सम्मान एवं हक के लिए लड़ना ही होगा. हम किसी भी वर्ग के खिलाफ नहीं हैं हमारे मन में सबों के लिए सम्मान हैं. आप अगर सहयोग करेंगे तो हम इस लड़ाई को आगे भी ले जायेंगे. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गुप्ता, मनोज कुमार मुन्ना, नंदकिशोर प्रसाद, ललित वैश्य, गोपाल वर्मा, रमन देव, पंकज साह, मोहन प्रसाद रस्तोगी, रमेन्द्र प्रसाद गुप्ता उर्फ बुच्ची गुप्ता, निरंजन गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, राजेश भगत, ओमप्रकाश भगत, रवि राय, शिवकुमार चौधरी, राकेश गुप्ता, मनटुन भगत, सूरज चौधरी, विपिन साह, मनीष जैन, संतोष भगत, मनोज भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version