Loading election data...

अस्त्र व हाथ में तिरंगा लेकर निकला नवमी का जुलूस

नवमी जुलूस में दर्जनों बाइक सवार के शामिल हो जाने से जुलूस की भीड़ में असहज स्थिति दिख रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:06 PM

फोटो – 02 कैप्शन- जुलूस को नियंत्रित करते प्रतिनिधि प्रतिनिधि, छातापुर मुहर्रम के अवसर पर नवमी के दिन मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा चौकी जुलूस निकाला गया. सुरक्षा व्यवस्था के बीच एसएच 91 पर जुलूस में सैकडों की संख्या में लोग शामिल हुए. पारंपरिक अस्त्रों से लैश होकर हाथों में तिरंगा सहित रंग बिरंगी झंडा थामे लोग धार्मिक नारे लगा रहे थे. मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या 06, 13 व 15 के अलावे छोटी नरहैया, बडी नरहैया, राजवाड़ा से जुलूस निकाली गयी. वहीं थाना क्षेत्र के रामपुर व झखाडगढ सहित विभिन्न इलाकों से टुकडों में निकली सभी जुलूस रामपुर स्थित सिद्दिकी चौक पर जमा हुआ. जहां लोगों द्वारा अस्त्र भांजकर विभिन्न कर्तव्य दिखाये गये. इसके बाद सभी जुलूस इकट्ठा होकर एसएच 91 के रास्ते राजवाडा, बजरंग चौक, मुख्य बाजार, बस पड़ाव से होकर थाना के समीप पहुंचा. जहां थाना परिसर में भी खासकर युवाओं ने अस्त्रों से करतब दिखाकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी. जुलूस का नेतृत्व कर रहे मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन सहित कई जनप्रतिनिधि जुलूस को शांत व व्यवस्थित करने में लगे रहे. हालांकि नवमी जुलूस में दर्जनों बाइक सवार के शामिल हो जाने से जुलूस की भीड़ में असहज स्थिति दिख रहा था. त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ, एसडीपीओ विपीन कुमार, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार दलबल के साथ जुलूस के साथ चल रहे थे. वहीं थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार व एएसएचओ मो साहिद के नेतृत्व में थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बलों के साथ विधि व्यवस्था संधारण में तत्पर बने रहे. व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, पंसस शेख नुरुद्दीन, उपमुखिया संजीव कुमार सहनी, मो कलीम जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग कर रहे थे. इधर माधोपुर पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि मोती अहमद, रामपुर के इंदरपुर में मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम व कटहरा पंचायत में मुखिया साबिर कौसर के नेतृत्व में नवमी जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न किया गया. जबकि डहरिया पंचायत के चकला गांव, चुन्नी वार्ड एक एवं दो के अलावे सोहटा पंचायत में शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version