12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच केंद्रों पर हुई नवोदय की परीक्षा, 349 परीक्षार्थी अनुपस्थित

परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी

सुपौल. जिले के पांच केंद्रों पर शनिवार को नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. एक पाली में आयोजित इस परीक्षा में निर्धारित 2753 में 2404 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं 349 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. बताया गया कि बवि बालिका हाई स्कूल में 310, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 480, हजारी प्लस-2 हाई स्कूल में 299, आरएसएम पब्लिक स्कूल में 572 और टीसी हाई स्कूल में 590 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. सुबह 10 बजे के बाद से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी. सुबह 10.15 बजे से केंद्र में प्रवेश दिया गया. प्रवेश से पहले गहण तलाशी ली जा रही थी तो अभ्यर्थी का पहचान पत्र से मिलान किया जा रहा था. 11.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई. उधर, परीक्षा खत्म होने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल दिखी. बस स्टैंड लोहिया चौक, महावीर चौक, अंबेडकर चौक सहित विभिन्न जगहों पर जाम लगा रहा है. इसकी वजह राहगीरों को काफी परेशानी हुई. नवोदय प्राचार्य अवधेश झा ने बताया कि कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. इसके बाद 08 फरवरी को नौवीं और 11वीं की प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. इसका जवाहर नवोदय विद्यालय ही केंद्र निर्धारित है. दो केंद्रों पर आज मेधा छात्रवृति योजना की होगी परीक्षा जिले के दो केंद्रों पर रविवार को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. दो पाली में आयोजित इस परीक्षा में 1153 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहली पाली में मानसिक योग्यता परीक्षा और दूसरी पाली में शैक्षणिक योग्यता परीक्षा होगी. सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक पहली पाली और 01 बजे से 2.30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी. सुपौल हाई स्कूल और हजारी प्लस टू हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा को लेकर दोनों केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए है. पुलिस और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें