22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरोजगारी भत्ता व डोमिसाइल कानून की मांग को लेकर कांग्रेस नेता ने उठाई आवाज

उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को पहले रोजगार मिलना चाहिए और यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है

सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा बुधवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित कर केंद्र और राज्य सरकार से युवाओं के भविष्य को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार के सभी युवाओं को समुचित रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए. राज्यपाल के नाम सौंपे एक ज्ञापन के माध्यम से श्री झा ने कहा कि बिहार में डोमिसाइल (स्थानीय निवासी) कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए, ताकि अन्य प्रदेशों के लोगों को बिहार में रोजगार देने की प्रक्रिया पर रोक लग सके. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को पहले रोजगार मिलना चाहिए और यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. कहा कि युवाओं को जब तक रोजगार की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक बेरोजगारी भत्ता सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस मुद्दे को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केंद्र और राज्य सरकार जल्द ही इन मांगों पर विचार नहीं करती है, तो एक चिंतन सभा का आयोजन कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel