सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैदान में कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. वहीं कार्यकर्ताओं के भोजन, पानी की भी व्यवस्था प्रखंडवार की गयी है. भोजन में कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग काउंटर लगाये गये हैं. सम्मेलन की सफलता को लेकर सभी घटक दल के पदाधिकारी जुटे हुए हैं. शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, रामविलास कामत, एनडीए संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी, अमर कुमार चौधरी, हरेकांत झा, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, चांदनी पासवान, महेश देव, रामकिशोर राय सहित एनडीए के कई जिला स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे. बताया गया कि सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू मुख्य रूप से शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है