ठगी के आरोप में नेपाली नागरिक गिरफ्तार
उज्जवल कंपनी सुपौल के कर्मी विजय कुमार भेलवा गांव में भवन निर्माण के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगी कर लिया
किशनपुर. ठगी करने के मामले में भेलवा गांव के ग्रामीणों की सूचना पर किशनपुर पुलिस ने भेलवा गांव से विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी अनुसार उज्जवल कंपनी सुपौल के कर्मी विजय कुमार भेलवा गांव में भवन निर्माण के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगी कर लिया. इस मामले में पीड़ित ग्रामीण महिला द्वारा थाना में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया गया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि नेपाल के सप्तरी जिला भुतही पंचायत वार्ड नंबर 9 निवासी है. 15 साल से सिमराही बाजार वार्ड नंबर तीन में रहता है. सिविल इंजीनियर के रूप में कार्य करते हैं. उज्जवल कंपनी में विगत 1 साल से कार्य कर रहे हैं. कंपनी का हेड ब्रांच नदी थाना के बगल में है. जिसका संचालन पंकज मंडल एवं सहरसा के मनोज गुप्ता व सिमराही के इंजीनियर प्रभात यादव कर रहे हैं. कहा कि 15 हजार रुपया लेने के बाद लोगों को फ्री में 22 x14 फीट यानि 01 लाख 80 हजार का एल्बेस्टस वाला भवन बना कर दिया जाता है. जिसमें भेलवा गांव में लगभग 30 आदमी का घर बना दिया गया है. 40 आदमी का कुर्सी तक काम पूरा हुआ है. शेष लोगों का कार्य नहीं होने पर विलंब होने से गबन का आरोप लगाया जा रहा है. बताया कि पंकज मंडल, आलोक मिश्रा, सौरभ यादव, विजय पासवान, राज नारायण यादव द्वारा मिर्जापुर चौक से 13 जुलाई की रात्रि में कार में बैठा कर भेलवा गांव ले जाकर एक घर में बंद कर काफी मारपीट किया. कहीं बात नहीं करने दिया जाता था. 25 दिनों तक घर के अंदर नजर बंद कर रखा गया. उसका मोबाइल भी छीन लिया गया है. उसकी पत्नी गायत्री देवी उर्फ पूजा यादव द्वारा 08 अगस्त को थाना में आवेदन देकर उक्त लोगों पर मारपीट करने एवं मोबाइल छीलने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है