25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजा ने चाची पर लाठी से किया हमला, हालत नाजुक, रेफर

घटना में चचेरी बहन व दो भाई भी जख्मी

– घटना में चचेरी बहन व दो भाई भी जख्मी छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 10 में मंगलवार की सुबह एक भतीजे ने चाची के सिर पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. रोने चीखने की आवाज सुनकर बचाने आये महिला के दो पुत्र व एक पुत्री पर भी जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया गया. शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे सभी घायलों को उपचार के लिए आनन फानन में सीएचसी ले गये. जहां मौजूद चिकित्सक ने घायलों का उपचार शुरू किया. जिसमें 40 वर्षीय महिला रूपम देवी पति रामलखन पासवान की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने तुरंत ही उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी की स्थिति बहुत ही नाजुक है. सिर पर जोरदार प्रहार के कारण उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा है. सीएस डॉ ललन ठाकुर के सहयोग से सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सघन उपचार कर उसे आईजीआईएमएस पटना रेफर कर दिया है. सदर अस्पताल से उपलब्ध कराये गये एंबुलेंस से जख्मी को लेकर पटना के लिए निकल चुके हैं. बताया कि भतीजा दिलखुश कुमार पिता स्व लक्षमण पासवान ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से भाग निकला. घटना को अहले सुबह अंजाम दिया गया और उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे. इस घटना में उनकी पत्नी के अलावे 23 वर्षीया पुत्री पल्लवी कुमारी, दो पुत्र 22 वर्षीय सत्यम कुमार व 18 वर्षीय सुंदरम कुमार जख्मी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें