20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजा ने ही की थी चाचा की हत्या, गिरफ्तार आरोपित भतीजा को भेजा गया जेल

थाना क्षेत्र के 43 आरडी मुख्य केनाल स्थित नहर के समीप सोमवार की सुबह संदिग्ध हालत में शव मिलने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है

बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के 43 आरडी मुख्य केनाल स्थित नहर के समीप सोमवार की सुबह संदिग्ध हालत में शव मिलने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. उक्त शव की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा वार्ड नंबर 05 निवासी 50 वर्षीय उमेश दास के रूप में की गयी. इस मामले में उमेश दास की पत्नी अनिता देवी ने बलुआ थाना में आवेदन देकर चचेरे भतीजा संदीप दास को हत्या कर शव को नहर किनारे फेंक देने का नामजद आरोपित बनाया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारोपित भतीजा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस हत्या के अन्य कारणों को पता लगाने में जुटी है. मालूम हो कि सोमवार की सुबह 08 बजे थाना क्षेत्र के 43 आरडी के समीप संदिग्ध हालात में पुलिस को शव मिला था. जिसके बाद पुलिस शव बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी.

बाइक व शर्ट पर मिले खून के धब्बे

घटना के बाद बलुआ व नरपतगंज पुलिस ने मृतक के घर नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा पश्चिम वार्ड नंबर 05 पहुंच कर छानबीन प्रारंभ की. जहां पता चला कि मृतक के चचेरे भतीजा संदीप दास ने उसको अपने साथ लेकर गया हुआ था. घर से निकलने के क्रम में दो बाइक पर दोनों निकले थे. जबकि पास के ही विश्वकर्मा चौक के एक होटल में चाचा भतीजा ने नाश्ता किया. फिर दोनों एक बाइक पर ही सवार होकर बलुआ की ओर निकल गए. जिसके बाद सुबह में उमेश दास का शव बरामद किया गया. हत्यारोपी भतीजा के घर छापेमारी की तो उसके बाइक के एक्सलेटर व सालेंशर पर से खून का धब्बा पाया गया. इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. वहीं आरोपी के घर के से अटेची में रखा मृतक का मोबाइल बरामद किया गया. जिससे पुलिस का जांच आसान हुआ. मौके से पुलिस ने आरोपी भतीजा को गिरफ्तार कर लिया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

इस बाबत बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि मृतक की पत्नी अनिता देवी के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी भतीजा संदीप दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें