Loading election data...

रेलवे माल गोदाम दुर्गा पूजा समिति की नयी कमेटी गठित, सुनील बने अध्यक्ष, गोलू को सचिव की कमान

पूजा पंडाल, मूर्ति स्थापना, सुरक्षा, पेयजल, पूजा में भक्तों को दी जानी वाली सुविधा सहित अन्य बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा कर नई कमेटी का गठन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 5:48 PM

सुपौल. रेलवे माल गोदाम दुर्गा पूजा समिति नयी कमेटी के गठन को लेकर रेलवे माल गोदाम दुर्गा मंदिर परिसर में एक आमसभा का आयोजन किया गया. जहां पुरानी कमेटी द्वारा विगत वर्ष के आय व व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. जिस पर समिति के सभी लोगों ने अपना अपना सहमति प्रदान किया. इसके बाद पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया. वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधि विधान व धूमधाम से पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा पंडाल, मूर्ति स्थापना, सुरक्षा, पेयजल, पूजा में भक्तों को दी जानी वाली सुविधा सहित अन्य बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा कर नई कमेटी का गठन किया गया. जिसमें रौशन कुमार सिंह नन्हे, कैलाश कुमार, राजेश कुमार महतो एवं चंदन कुमार को संरक्षक बनाया गया. समिति का संयोजक संदीप कुमार सिंह एवं बंटी कुमार बनाए गए. वहीं सुनील कुमार सिंह को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. रोहन चौधरी, विकाश कुमार, दीपक राय एवं राहुल जेकर को उपाध्यक्ष बनाया गया. जबकि राहुल ठाकुर (गोलू) को सचिव की कमान सौंपी गई. शिवा सहनी, सुजीत महतो, रोशन कुमार एवं अभीजीत कुमार को उप-सचिव मनोनीत किया गया. बाबुल कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया. पूजा प्रभारी के रूप में अनीष कुमार, सावन कुमार सूरज कुमार, अमर कुमार का चयन किया गया. मेला प्रभारी कश्यप कुमार, आशीष कुमार, साजन कुमार, दीपक कुमार एवं साज-सज्जा के लिए गगन कुमार, अभिषेक कुमार राहुल यादव, राहुल साह, प्रेम कुमार, प्रेम पासवान के नामों पर सहमति बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version