व्यापार संघ की ओर से नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन

अपराधियों और छिनतई की घटनाओं से व्यापारियों के बीच दहशत बना है

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:11 PM

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में रविवार को व्यापार संघ त्रिवेणीगंज की ओर से नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह की अध्यक्षता व्यापार संघ के अध्यक्ष भुवनेश्वरी साह ने की. इस अवसर पर पूर्व विधायक अमला देवी, भगवान चौधरी, शिक्षाविद् रामधारी यादव, डॉ जयदेव यादव, डॉ आईडी यादव, उमाशंकर गुप्ता, निरंजन अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, मो महीउद्दीन, शत्रुघ्न चौधरी, निरंजन अग्रवाल, हरभजन सिंह, नरेंद्र ऋषिदेव, सहित समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को चादर बुके एवं फूल माला देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों के सामने कई तरह की कठिनाइयां है. खासकर छोटे कारोबारियों के पास पर्याप्त धन नहीं होता है. जिससे उनके विकास में बाधा आती है. कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण उनकी ऋण की कम उपलब्धता या उच्च दर पर धन उधार लेना पड़ता है. खासकर व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. अपराधियों और छिनतई की घटनाओं से व्यापारियों के बीच दहशत बना है. जेनरल स्टोर के समान पर सरकार द्वारा लगाई गई जीएसटी को कम करना चाहिए. मौके पर विजय यादव, गौरीशंकर अग्रवाल, राजेश साह, फेकू यादव, कृष्ण यादव, अमर कुमार, डॉ सुदित नारायण यादव, मुन्ना यादव, संजय सिंह, कृष्णदेव यादव, रामचंद्र यादव, नरेंद्र पौद्दार, सोनू गुप्ता, उमेश भगत, मिथिलेश कुमार, नीरज यादव, आमोद गुप्ता, मुन्ना यादव, छोटेलाल यादव, भोला चौधरी, नंदन ठाकुर, प्रदीप चौधरी, बलराम चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version